Watch: मेंटोर मैथ्यू हेडन ने पाकिस्तान टीम को दी लंबी-चौड़ी स्पीच, देखें वीडियो


T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान टीम किस्मत के भरोसे सेमीफाइनल में पहुंच गई. टीम को सेमीफाइनल में पहुंचेन के लिए कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने पड़े. लेकिन अंत में नीदरलैंड्स की जीत ने पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में दाखिल करवाया. बांग्लादेश के खिलाफ जीतने के बाद पाकिस्तान टीम के मेंटोर मैथ्यू हेडन ने ड्रेसिंग रूम में बैठकर टीम को करीब 4 मिनट की लंबी-चौड़ी स्पीच दी. इसका वाडियो पीसीबी ने ट्वीटर पर शेयर किया है.  

ये किसी चमत्कार से कम नहीं

वीडियो की शुरुआत होते ही मैथ्यू कहते हैं, “ये एक चमत्कार ही है कि हम यहा हैं. मुझे प्रोसेस पर पूरा यकीन है. ट्रेनिंग में हमने ज़्यादा ध्यान नहीं दिया था. एक दिन का ऑफ था और हमने उसको ऑफ की तरह ही बिताया. मुझे लगता है टी20 में आप ज़्यादा खेल सकते हैं और ज़्यादा ट्रेन कर सकते हैं. इस टीम को देखने पर मुझे एक अच्छी टीम दिखाई देती है. हमारे पास विश्वास और उर्जा है, इसी के दम पर ये चमत्कार हुआ.”

उन्होंने आगे कहा, हम हार और जीत एक साथ होती है. आज हमारे लिए जीत का दिन था. कई बार आपको जीत के दिन भी हार का सामना करना पड़ता है. आपको इसकी परवाह नहीं करनी है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं शाहीन की तारीफ करना चाहूंगा. उसने अपने करियर का बेस्ट टी20 प्रदर्शन किया है. लड़कों ने अच्छा खले दिखाते हुए दबाद को समझा.”

Reels

 

हम दूसरी टीमों के लिए बनेंगे खतरा

उन्होंने टीम के बारे में आगे बात करते हुए कहा, “जब पाकिस्तान क्रिकेट आग उगलना शुरू करेगा, तब हम दूसरी टीमों के लिए खतरा बना जाएंगे. अब कोई भी इस टूर्नामेंट में हमारा सामना नहीं करना चाहता है. हमें आगे बढ़ना है. खुद को तैयार कर लें, तरो-ताज़ा हो जाएं. क्योंकि अगले मैच में आपको पॉज़िटिव तरीके से उतरना है. पिछले तीन हफ्तों में क्या हुआ किसी बात की परवाह नहीं करनी है. जाइए और कमाल करिए.

 

 

ये भी पढ़ें….

T20 World Cup 2022: ‘भगवा ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की’ ट्वीट कर पूर्व खिलाड़ी ने लिए मज़े

T20 World Cup: भारतीय टीम के लिए इन खिलाड़ियों ने एक सीज़न में बनाए हैं सर्वाधिक रन, गौतम गंभीर भी लिस्ट में शामिल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.