IPL 2023 की नीलामी में मार्टिन गप्टिल रहे थे अनसोल्ड, PSL में कर रहे हैं छक्कों-चौकों की बारिश
Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के सीजन में इस समय न्यूजीलैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दे रहा है. क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम से खेल रहे मार्टिन गप्टिल ने कराची किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 56 गेंदों में 86 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी.
इस बार हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मिनी ऑक्शन के दौरान मार्टिन गप्टिल को किसी भी टीम ने लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. वहीं गप्टिल का इस समय फॉर्म देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि सभी टीमें अपने फैसले पर एक बार जरूर विचार कर रही होंगी. पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में मार्टिन गप्टिल ने अब तक 7 पारियों में 42 के औसत से कुल 252 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है.
इस दौरान मार्टिन गप्टिल के बल्ले से अब तक 26 चौके और 9 छक्के भी देखने को मिले हैं. कराची किंग्स के खिलाफ तूफानी पारी के दौरान मार्टिन गप्टिल की टीम के साथ खिलाड़ी मोहम्मद हफीज भी डग आउट में बैठकर लगातार तालियां बजाते हुए दिखाई दिए.
क्वेटा का प्रदर्शन इस सीजन नहीं रहा उम्मीद के अनुसार
सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम के लिए पाकिस्तान सुपर लीग का यह सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के मुताबिक नहीं बीता है. उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले 8 मुकाबलों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं, जिसकी वजह से उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो चुकी है. क्वेटा की टीम को इस सीजन के अपने आखिरी 2 मुकाबले पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तान के खिलाफ 8 और 11 मार्च को खेलने हैं.
यह भी पढ़े…