IND vs BAN T20 Score Live: कुछ देर बाद होगा टॉस, टीम इंडिया प्लेइंग 11 में कर सकती है बदलाव
IND vs BAN T20 Score Live: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के बेहद ही अहम मुकाबले में भारत की टक्कर बांग्लादेश के साथ है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा. बांग्लादेश हालांकि पहले ही सेमीफाइनल से बाहर हो चुका है. लेकिन बांग्लादेश की टीम भारत का खेल बिगाड़ने का माद्दा रखती है.
एडिलेड के आसमान में बादल होने की वजह से मैच पर बारिश का संकट भी मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने तेज बारिश नहीं होने की संभावना जताई है. लेकिन तेज हवाओं की वजह से पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है जो कि टीम इंडिया की कमजोरी है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया को संभलने के लिए दो दिन का वक्त मिला है. टीम इंडिया में बदलाव की ज्यादा संभावना नहीं है. टीम मैनेजमेंट पहले ही साफ कर चुका है कि वह खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को बैक करेगा. इसके साथ ही कोच राहुल द्रविड़ ने ये भी साफ कर दिया था कि केएल राहुल ओपनिंग का जिम्मा ही संभालते रहेंगे.
हालांकि दिनेश कार्तिक के स्थान पर ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक की कमर में दर्द हो गया था. टीम मैनेजमेंट दिनेश कार्तिक को आराम करने का मौका दे सकता है. ऋषभ पंत के आने से इंडिया के टॉप ऑर्डर में एक लेफ्ट हेंडर बल्लेबाज भी आ जाएगा.
स्पिन डिपार्टमेंट में टीम इंडिया जरूर बदलाव करना चाहेगी. पिछले मैच में अक्षर पटेल के स्थान पर दीपक हुड्डा को मौका दिया गया था. लेकिन टीम इंडिया का यह दांव काम नहीं किया. अब अक्षर पटेल की वापसी होना तय है. युजवेंद्र चहल को भी आर अश्विन के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है. चहल को इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.