BCCI की नई टीम फाइनल! रोजर बिन्नी अध्यक्ष, अरुण धूमल IPL चेयरमैन और राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष


BCCI New Team:  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़े बदलाव हो चुके हैं. बोर्ड के चुनाव 18 अक्टूबर को होने हैं, लेकिन अब यह चुनाव महज एक औपचारिकता मालूम होते हैं. अब तक प्रेसीडेंट पद के लिए केवल रोजर बिन्नी ने ही नामांकन किया है और उनका नया बीसीसीआई प्रेसीडेंट बनना तय हो गया है. सौरव गांगुली की बीसीसीआई से छुट्टी हो चुकी है और इसकी आधिकारिक घोषणा 18 अक्टूबर तक हो जाएगी.

रोजर बिन्नी के नए बीसीसीआई प्रेसीडेंट बनने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में भी एक बड़ा बदलाव हुआ है. अब तक बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद पर काम करने वाले अरुण धूमल नए आईपीएल चेयरमैन बनेंगे. अब तक बृजेश पटेल आईपीएल चेयरमैन के पद पर काम कर रहे थे.

अपने पद पर बने रहेंगे जय शाह

गांगुली ने हाल ही में बीसीसीआई प्रेसीडेंट के तौर पर 3 साल पूरे किए थे और अब अचानक से उन्हें हटा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली अपना पद छोड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन भारी दबाव के बीच उन्हें इसे छोड़ना पड़ रहा है.

जय शाह ने गांगुली के साथ ही बीसीसीआई सचिव के रूप में काम करना शुरू किया था और वह अब भी अपने पद पर बने रहेंगे. हाल ही में मुंबई में बीसीसीआई की एक बैठक हुई थी जिसमें प्रेसीडेंट चुनाव को लेकर अहम बातचीत हुई थी.

ऐसा बताया जा रहा है कि इस बैठक में बीसीसीआई के अधिकतर पदाधिकारियों ने गांगुली का समर्थन नहीं किया था. गांगुली इस बैठक के बाद काफी निराश दिखाई दिए थे और सबसे आखिरी में बैठक से बाहर निकले थे. बैठक समाप्त होने के बाद गांगुली के साथ कोई नहीं था और वह एकदम अकेले थे.

बीसीसीआई के नए पदाधिकारियों की संभावित लिस्ट

अध्यक्ष: रोजर बिन्नी (कर्नाटक)
सचिव: जय शाह (गुजरात)
उपाध्यक्ष: राजीव शुक्ला (यूपी)
कोषाध्यक्ष: आशीष शेलार (महाराष्ट्र)
संयुक्त सचिव: देवजीत सैकिया (असम)
आईपीएल चेयरमैन: अरुण धूमल (हिमाचल प्रदेश)

यह भी पढ़ें:

सौरव गांगुली बने रहना चाहते थे BCCI अध्यक्ष, लेकिन अब इस कारण छोड़ना पड़ेगा पद

T20 WC: ‘अगर आप बेहतरीन कार को गैरेज में ही छोड़ देंगे तो क्या फायदा‘, उमरान मलिक पर ब्रेट ली का बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.