23वें दिन के दोनों मुकाबलों के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानें रेड और टैकल में कौन आगे
PKL 9 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 23वें दिन दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस के खिलाफ तीन प्वाइंट से करीबी जीत हासिल की. दिग्गजों से भरी थलाइवाज को सीजन की नौवीं हार मिली है. दूसरा मैच बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया जो आखिरी रेड तक गया. थलाइवाज ने आखिरी रेड में इस मुकाबले को टाई कराया था. इन दो मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में हरकत हुई है. आइए जानते हैं प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल.
प्रो कबड्डी लीग की प्वाइंट्स टेबल (Pro Kabaddi League 2022 Points Table)
इस सीजन सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स के मामले में दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार लगातार पहले स्थान पर बने हुए हैं. नवीन ने 10 मैचों में 126 प्वाइंट्स हासिल किए हैं. नवीन इस सीजन सबसे अधिक नौ सुपर-10 लेने वाले खिलाड़ी भी हैं. 10 मैचों में 112 रेड प्वाइंट्स के साथ बेंगलुरु बुल्स के भरत दूसरे स्थान पर हैं. फिलहाल यही दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इस सीजन 100 या उससे अधिक रेड प्वाइंट्स लिए हैं.
प्रो कबड्डी लीग 2022 के आंकड़े (Pro Kabaddi League 2022 Stats)
बेंगलुरु के लेफ्ट कॉर्नर सौरभ नंदल इस सीजन के सबसे अधिक टैकल प्वाइंट लेने वाले डिफेंडर बने हुए हैं. सौरभ ने 10 मैचों में 32 टैकल प्वाइंट्स अपने नाम किए हैं. मुंबा के कप्तान सुरिंदर सिंह का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है और आज के मुकाबले में उन्होंने चार टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. नौ मैचों में 26 प्वाइंट्स के साथ सुरिंदर सीजन के पांचवें सबसे अधिक टैकल प्वाइंट लेने वाले डिफेंडर बने हैं.
यह भी पढ़ें: