विशाखापत्तनम में महिला क्रिकेट टीम बस की ट्रक से टक्कर, खिलाड़ी और कोच समेत 4 घायल
Women’s cricket team bus collide: शुक्रवार सुबह एक महिला क्रिकेट टीम (Women’s cricket team) बस की टक्कर ट्रक से हो गई. यह हादसा विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के ज्ञानपुरम (Gnanapuram) में हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 4 खिलाड़ियों और कोच के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. विशाखापत्तनम पुलिस (Visakhapatnam Police) ने बताया कि इलाज के बाद सभी घायल खिलाड़ी वडोदरा (Vadodara) चले गए.