वनडे वर्ल्ड कप देख कोच ने Ben Stokes को दी थी सलाह, ‘तुम कभी भी रिटायरमेंट वापस ले सकते हो’
Ben Stokes: इंग्लैंड टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पहले 2010 में इंग्लैंड फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनी थी. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड की तरफ से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एक शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलवाई थी. इससे पहले 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी उन्होंने शानदार पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.
वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा
स्टोक्स ने इसी साल के जुलाई महीने में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था. उन्होंने वर्कलोड का हवाला देते हुए यह फैसले लिया था. संन्यास लेते वक़्त इंग्लैंड व्हाइट बॉल के कोच मैथ्यू मॉट ने स्टोक्स से बात की थी. उन्होंने स्टोक्स को सलाह देते हुए कहा था कि तुम कभी भी अपनी रिटायरमेंट वापस ले सकते हो.
मैथ्यू मॉट ने मेलबर्ने में रिपोर्टर से बात करते हुए बताया, “जब उसने मुझे अपनी रिटायरमेंट के बारे में बताया तो मैंने कहा कि मैं उसके किसी भी फैसले का सर्मथन नहीं करूंगा. मैंने कहा कि उसे रिटायर होने की कोई ज़रूरत नहीं है- वह कुछ वक़्त के लिए वनडे क्रिकेट न खेले.”
News Reels
उन्होंने आगे बताया, “मैंने कहा कि तुम कभी भी रिटायरमेंट वापस ले सकते हो. यह उसका फैसला था. यह विश्व कप का साल होगा और हम कुछ समय के लिए ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेलेंगे लेकिन यह फैसला उन पर निर्भर करेगा.”
स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान हैं. पूर्व कप्तान जो रूट के बाद स्टोक्स को यह ज़िम्मेदारी दी गई थी. मैथ्यू मॉट ने स्टोक्स की टेस्ट परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए कहा, “वह टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी में अच्छा काम कर रहा है. लेकिन जब वह व्हाटइट बॉल क्रिकेट में वापसी करता है तो वह काफी बड़ा खिलाड़ी होता है.”
ये भी पढ़ें…