रमीज राजा के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पलटवार, जानें कैसे दिया करारा जवाब
Anurag Thakur on Razim Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने हाल ही में आगामी वर्ल्ड कप (वनडे वर्ल्ड कप 2023) को लेकर बयान दिया था. उन्होंने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आई तो वो भी अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएंगे. दरअसल, 2023 के वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत के पास है. रमीज़ राजा के इस बयान पर भारत के क्रेंदीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारत कोई भी देश भारत की अनदेखी नहीं कर सकता है.
‘कोई भी देश भारत की अनदेखी नहीं कर सकता’
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से रमीज़ राजा के बयान, “अगर भारत एशिया कप के लिए नहीं आता है, तो पाकिस्तान 2023 विश्व कप के लिए नहीं जाएगा.” के बारे में सवाल पूछा गया. उन्होंने न्यूज़ ऐजंसी एएनआई को इस बात का जवाब देते हुए कहा, “भारत खेल जगत में बहुत बड़ी ताकत है. आज शायद कोई भी देश भारत की अनदेखी नहीं कर सकता.”
2008 में किया था आखिरी दौरा
News Reels
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. करीब 14 साल गुज़र गए, तब से लेकर अब तक भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. वहीं, दोनों ही टीमों के बीच 2012 में आखिरी बार द्विपक्षिय सीरीज़ खेली गई थी. इसके बाद दोनों टीमें किसी न किसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आई हैं.
कैसे शुरू हुआ जवाबों का सिलसिला
गौरतलब है कि बीसीसीआई की वार्षिक जनरल मीटिंग में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम अगले एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. दरअसल, अगले एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान के हाथों में है. जय शाह के इस बयान के बाद से ही पीसीबी अध्यक्ष रमीज़ राज बौखलाए दिखाई दे रहे हैं. अब देखना होगा कि दोनों टीमें एशिया कप में क्या फैसला करती हैं.
ये भी पढ़ें…
Ramiz Raja IND vs PAK: पाकिस्तान की भारत को खुली धमकी! ‘अगर ऐसा हुआ तो हमारे बिना ही खेलना विश्वकप’