दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को हराया, लगातार छह हार के बाद दिल्ली को मिली पहली जीत


Dabang Delhi vs Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 67वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस के खिलाफ के अंतर से जीत हासिल की है. लगातार छह हार के बाद दिल्ली को पहली जीत मिली है. टाइटंस को इस सीजन की 11वीं हार झेलनी पड़ी है. लगातार छह हार के बाद टॉप सिक्स से बाहर होने वाली दिल्ली ने टॉप सिक्स में वापसी कर ली है. दिल्ली के लिए आशू मलिक ने सुपर 10 लगाया तो वहीं सिद्धार्थ देसाई ने टाइटंस के लिए 14 प्वाइंट लिए थे.

पहले हाफ में टाइटंस ने हासिल की बढ़त

टाइटंस ने मैच में शानदार शुरुआत की और डिफेंस के दम पर पहला हाफ अपने नाम किया. हाफ टाइम तक टाइटंस 17-12 से आगे थी. सिद्धार्थ देसाई ने रेडिंग में अकेले दमदार प्रदर्शन किया और पांच प्वाइंट अपने नाम किए. विशाल भारद्वाज ने डिफेंस में दमदार प्रदर्शन किया और हाई फाइव लगाया था. दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार बुरी तरह फ्लॉप रहे और 10 रेड में केवल तीन प्वाइंट ही ले सके. टाइटंस का डिफेंस काफी शानदार रहा और उन्होंने 11 टैकल प्वाइंट लिए, लेकिन दिल्ली केवल तीन टैकल प्वाइंट ही ले सकी. दिल्ली को चार प्वाइंट एक्स्ट्रा मिले थे वर्ना उनकी हालत और भी बुरी हो सकती थी. टाइटंस ने पांच सुपर टैकल किए थे और इसी के दम पर उनके पास अच्छी बढ़त थी.

दूसरे हाफ में दिल्ली ने की दमदार वापसी

Reels

दूसरे हाफ में दिल्ली के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला और उन्होंने पांचवें मिनट में ही टाइटंस को ऑल आउट कर दिया. इसके साथ ही दिल्ली केवल एक प्वाइंट से ही पीछे रह गई थी. छह मिनट बाद टाइटंस दूसरी बार ऑल आउट हो गई थी और दिल्ली छह प्वाइंट से आगे हो गई. अगली ही रेड में सिद्धार्थ ने सुपर रेड लगाया और अंतर को कम किया. आखिरी मिनट में आशू मलिक ने चार प्वाइंट की रेड करते हुए दिल्ली को आठ प्वाइंट की बढ़त दिला दी और उनकी जीत भी पक्की कर दी.

यह भी पढ़ें:

PKL 9: यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच टाई हुआ रोमांचक मुकाबला, प्रदीप नरवाल और मनिंदर सिंह का शानदार प्रदर्शन

PKL 9: तमिल थलाइवाज के फैंस को लगा करारा झटका, पूरे सीजन से बाहर हुए चोटिल पवन सहरावत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.