टेस्ट क्रिकेट खेलने के सवाल पर सूर्यकुमार यादव का जवाब, कहा- आ रहा है, वो भी आ रहा है


Suryakumar Yadav On Test Cricket: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म जारी है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद शतकीय पारी खेली. इस भारतीय बल्लेबाज ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली. इस साल सूर्यकुमार यादव का यह दूसरा टी20 शतक है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर का पहला शतक बनाया था. अब फैंस का मानना है कि इस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में आजमाना चाहिए.

‘आ रहा है, वो भी आ रहा है’

सूर्यकुमार यादव से जब टेस्ट क्रिकेट खेलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. दरअसल, उन्होंने कहा कि आ रहा है, वो भी आ रहा है. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैंने इससे पहले रेड बॉल क्रिकेट खेला है. मैंने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल क्रिकेट खेला है. फर्स्ट क्लास करियर के दौरान मुझे रेड बॉल क्रिकेट खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई. साथ ही इस भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि मुझे टेस्ट फॉर्मेट खेलने का ठीक-ठाक अनुभव है.

‘जल्द ही मुझे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा’

News Reels

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने में काफी मजा आता है. मैं हमेशा इस फॉर्मेट को एंजॉय करता रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मुझे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा. गौरतलब है कि शुक्रवार को सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन बना डाले. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 7 छक्के जड़े. अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार को नेपियर में खेला जाएगा. फिलहाल, टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है.

ये भी पढ़ें-

Wasim Akram: वसीम अकरम का दर्द- पाकिस्तान में बुलाते हैं मैच फिक्सर, जबकि भारत में…

टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज टीम में होगा बड़ा बदलाव, रोवमैन पॉवेल बनेंगे लिमिटेड ओवर्स के नए कप्तान!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.