कार्तिक के फेल होने को लेकर किए गए सवाल पर भड़के हरभजन, पढ़ें किस तरह किया बचाव


Harbhajan Singh on Dinesh Karthik: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने दिनेश कार्तिक को लगातार मौके दिए हैं. ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी को बेंच पर बैठाकर भारत ने कार्तिक को मौके दिए हैं. हालांकि, कार्तिक अब तक इस वर्ल्ड कप में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं और अधिकतर मौकों पर फेल साबित हुए हैं. अब कार्तिक के फेल होने को लेकर सवाल भी खड़े होने लगे हैं. ऐसा ही एक सवाल हरभजन सिंह से पूछा गया था जिसका जवाब उन्होंने अपने ही अंदाज में दिया है. हरभजन ने कार्तिक का बचाव किया है और उन्हें मौका देने की मांग की है.

स्पोर्ट्स तक के कार्यक्रम में हरभजन ने कहा, “दिनेश कार्तिक जब चोटिल हुए थे तब मैंने कहा था कि पंत को लाइए. अगर फिट हैं तो आप कार्तिक को खिलाइए. आप उनको लेकर इसलिए गए थे क्योंकि वो फिनिशर हैं और आप पंत को उधर बल्लेबाजी नहीं कराओगे जिधर कार्तिक करते हैं. ऐसे कुछ और खिलाड़ी भी हैं जो फेल हुए हैं पर उनकी कद काठी ऊंची है इसलिए कोई उनको लेकर अधिक बात नहीं कर रहा है. कार्तिक जिधर बल्लेबाजी करते हैं वो काफी कठिन काम है और उन्हें मौका दिया जाना चाहिए.”

जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर-12 का आखिरी मैच खेलने उतरेगी भारत

भारतीय टीम ने सुपर-12 में चार में से तीन मैच जीते हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब हैं. रविवार को उनका मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ होने वाला है. इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही भारत अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जा सकता है. इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसा हो सकता है कि कार्तिक की जगह पंत को विकेटकीपर के रूप में उतार दिया जाए.

Reels

यह भी पढ़ें:

T20 World Cup 2022: वसीम अकरम का विराट कोहली पर बड़ा बयान, कहा- उसे कप्तानी से हटा दिया, लेकिन…

T20 World Cup: आज ग्रुप-1 का आखिरी मुकाबला, श्रीलंका से भिड़ेगी इंग्लैंड; जानें कैसा है पिच और मौसम का मिजाज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.